Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो पुल के पास पेट्रोल पंप कर्मी से पर्स की छिनतई कर भाग रहे दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह निवासी बिट्टू प्रमाणिक और उसका साथी सीतारामडेरा निवासी आकाश श्यामल शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से छीना हुआ पर्स बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-exposed-theft-in-ch-area-one-arrested/">जमशेदपुर
: सीएच एरिया में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि मानगो पुलिस के पास स्थित पेट्रोल पंप में काम करने वाला गौरव लोहार रात 8.30 बजे पेट्रोल पंप के पास ही चाय पी रहा था. इसी बीच वह पर्स निकालकर चाय के पैसे देकर पर्स को जेब में रख ही रहा था कि पीछे से दो युवकों ने पर्स छीना और भागने लगे. स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. डीएसपी ने बताया कि बिट्टू पूर्व में भी जेल जा चुका है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-dc-inspected-the-polling-station-gave-instructions/">सिमडेगा
: डीसी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, दिये निर्देश [wpse_comments_template]

जमशेदपुर : पेट्रोल पंप कर्मी से पर्स की छीन कर भाग रहे दो युवक गिरफ्तार
